गुणवत्ता से समझौता किए बिना ही निर्माण की लागत में कमी लानी होगी

Gadkaris advice - cost of construction has to be reduced without compromising on the quality
गुणवत्ता से समझौता किए बिना ही निर्माण की लागत में कमी लानी होगी
गडकरी की सलाह गुणवत्ता से समझौता किए बिना ही निर्माण की लागत में कमी लानी होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि गुणवत्ता से समझौता किए बिना ही निर्माण की लागत में कमी लानी होगी। उन्होने कहा कि सड़कों के निर्माण में विभिन्न अपशिष्ट सामग्री जैसे रबर और प्लास्टिक का उपयोग करके सीमेंट तथा स्टील पर आधारित निर्भरता को कम किया जा सकता है।
गडकरी ने यह बात इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा आयोजित ‘भारत में सड़क विकास’ विषय पर आयोजित 17वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नवाचार, उद्यमिता, विज्ञान, अनुसंधान और कौशल इन सब को हम ज्ञान कहते हैं और इन्हें अपने उपयोग में लाना ही भविष्य है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि डीपीआर बनाने के लिए ठेकेदारों और कंपनियों की रेटिंग हेतु नीति बनाने के प्रयास जारी हैं। उन्होने कहा कि इथेनॉल, मेथनॉल के साथ ही बायो डीजल, बायो सीएनजी और इलेक्ट्रिक ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य के लिए ईंधन का कार्य करेंगे। गडकरी ने कहा कि यह देश के लिए अधिक विकल्प उत्पन्न करने और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने का समय है। उन्होने कहा कि बायोमास से कोलतार बनाने की नीति बनाने की भी योजना है।

Created On :   15 March 2022 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story