वेयर हाउस तुअर मामले का मुख्य आरोपी गजानन माने गिरफ्तार

Gajanan Mane, the main accused in the warehouse Toor case, arrested
वेयर हाउस तुअर मामले का मुख्य आरोपी गजानन माने गिरफ्तार
मानोरा वेयर हाउस तुअर मामले का मुख्य आरोपी गजानन माने गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मानोरा। बुलढाणा अर्बन को आपरेटीव क्रेडिट सोसाइटी मानोरा के गोदाम में गबन मामले के मंगरुलपीर निवासी मुख्य आरोपी गजानन किसन माने को पुलिस ने गुरुवार 23 मार्च गिरफ्तार कर लिया। वेयर हाऊस तूअर घोटाला मामले में मानोरा पुलिस स्टेशन में गजानन माने के खिलाफ भादंवि की धारा 406, 409, 420, 468, 471, 34 के तहत अपराध दर्ज है। जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व डीवायएसपी पुजारी के मार्गदर्शन में आर्थिक अपराध शाखा वाशिम के सहायक पुलिस निरीक्षक अजिनाथ मोरे, हवालदार श्रीराम मिश्रा, कान्स्टेबल भूषन कुऱ्हेकार, कैलास सरसरे, मारोती गायकवाड, महिला पुलिस कान्स्टेबल शर्विनी पखाले, ड्रायवर हवालदार अमोल ऐकाडे के दल ने 23 मार्च को 6 बजे गजानन किसन माने को कर मा. दिवानी व फौजदारी न्यायालय मानोरा के समक्ष पेश किया । मा. न्यायालय ने आरोपी को 27 मार्च तक पीसीआर दिया है ।


 

Created On :   26 March 2023 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story