टेंट लगाकर खिला रहे थे जुआ ,दो आरोपी गिरफ्तार 

Gambling was feeding with tents, two accused arrested
टेंट लगाकर खिला रहे थे जुआ ,दो आरोपी गिरफ्तार 
टेंट लगाकर खिला रहे थे जुआ ,दो आरोपी गिरफ्तार 

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । जुआ, सट्टा, एवं शराब की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर  अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा परिवीक्षाधीन (भा.पु.से.) श्रुत कीर्ति सोमवंशी तथा परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक  चंचलेश मरकाम एवं उप निरीक्षक सतीष झारिया के नेतृत्व में पुलिस लाईन की एक विशेष टीम गठित करते हुये कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
टीम के द्वारा आज  प्रात:  लगभग 10 बजे थाना विजयनगर अंतर्गत  कृषि उपज मंडी में दबिश दी गयी यहां टेंट लगाकर जुआ खिलाया जा रहा था जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । जिंदावली खिला रहे  इकबाल उम्र 36 वर्ष निवासी गाजीनगर, गोहलपुर एवं जित्तू कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी भानतलैया को  रंगे हाथ पकड़ा गया,  कब्जे से  नगद 10 हजार रुपये  एवं स्टाइगर को जप्त करते हुये पूछताछ की गई तो दोनों ने  सेवक महाराज  एवं पिंटू अन्ना के कहने पर  जिंदावली  खिलवाना  स्वीकार किए एवं बताया कि खिलाने के प्रति दिन 5-6 सौ रुपये  देते थे। थाना विजयनगर को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है। 
 

Created On :   11 Feb 2020 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story