- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिद्धबाबा की पहाड़ी बिहारी मोहल्ला...
सिद्धबाबा की पहाड़ी बिहारी मोहल्ला में चल रहा था जुआ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थानांतर्गत सिद्धबाबा की पहाड़ी बिहारी मोहल्ला में कुछ जुआड़ी बिजली पोल के नीचे हार-जीत का दांव लगा रहे थे। इसी दौरान वहां पुलिस ने घेराबंदी कर 26 जुआडिय़ों से 1 लाख 33 हजार रुपए भी जब्त कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार बीते 15 नवम्बर की रात सूचना मिलने पर जब क्राईम ब्रांच एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने यहां पर दबिश दी। तब दीपू ठाकुर बिजली के खम्बे के नीचे कुछ लोगों को जुआ खिलाता नजर आया। इस दौरान पुलिस को देखकर वह यहां से भाग निकला। लेकिन इस दौरान वहां मौजूद लालमाटी द्वारका नगर निवासी विजय कुमार मलिक, अशोक प्रजापति, हड्डी गोदाम हनुमानताल निवासी आशिक शाह, चांदमारी तलैया घमापुर निवासी निक्की उर्फ राजकुमार मौर्या,बड़ा मदार छल्ला निवासी सहबान अंसारी,गोपाल होटल निवासी मनोज धनवानी, आईटीआई माढ़ोताल निवासी शक्ति शर्मा, मक्कानगर गली नम्बर 5 हनुमानताल निवासी शहाबुद्दीन, सिद्धबाबा बिहारी मोहल्ला निवासी गोलू कोरी, सिद्धबाबा निवासी प्रहलाद पटैल, अंसार नगर पानी की तलैया गोहलपुर निवासी मोइनद्दीन अंसारी, आईटीआई चुंगी नाका माढ़ोताल निवासी सुनील तिवारी, कमल सिंह चौहान, मंडी मदार टेकरी निवासी निवासी सहीम मंसूरी, लालमाटी साहू मोहल्ला मोहन पटैल, सिद्धबाबा साहू मोहल्ला निवासी मंजीत ठाकुर , चांदमारी घमापुर िनवासी निक्की सारवान,हनुमानताल निवासी शंकर अहिरवार, चांदमारी तलैया निवासी मनीष पटैल,चारखम्बा चौराहा गोहलपुर निवासी शमीम आरिफ, झामनदास चौक घमापुर निवासी करन कुकरेजा, चुंगी चौकी द्वारका नगर निवासी विनायक वर्मा, बाबा टोला हनुमानताल निवासी समीर खान, माढ़ोताल िनवासी सिद्धांत पटैल,नेपियर टाउन गोरखपुर निवासी प्रदीप खत्री, ओमती निवासी सुमित सोनकर के पास से ताश के 52 पत्तों की 4 गड्डियां तथा 1 लाख 33 हजार रुपये भी पुलिस के सुपुर्द कर दिए।
Created On :   16 Nov 2021 7:32 PM IST