जंगल में इमरजेंसी लाइट लगाकर खेल रहे थे जुआ

Gambling was playing by putting emergency lights in the forest
जंगल में इमरजेंसी लाइट लगाकर खेल रहे थे जुआ
जंगल में इमरजेंसी लाइट लगाकर खेल रहे थे जुआ

डिजिटल डेस्क  सिवनी । पलारी चौकी पुलिस ने कंजई गांव के जंगल में जुआ फड़ पर दबिश देकर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। सभी लोग रात में इमरजेंसी लाइट  लगाकर जुआ खेल रहे थे। आरोपियों के पास से 30 हजार से अधिक नगद जब्त किए गए हैं। चौकी  प्रभारी आशीष खोब्रागड़े ने बताया कि मुखबिर से खबर मिली थी कि कंजई गांव के जंगल में पहाड़ी पर जुआ खेला जा रहा है। टीम बनाकर रात में दबिश दी गई। मौके से डोंगरिया निवासी नरेंद्र पिता श्याम राय, खापा बाजार निवासी देवीसिंह पिता रघुवीर नामदेव, मनीराम पिता घसीटा साहू, जहीर पिता जलील, छोटेलाल पिता बाबूलाल डहेरिया, समनापुर निवासी संतोष पिता शिवचरण बंदेवार, पवन पिता बालकुमार राय और राकेश पिता कैलाश राय को गिरफ्तार किया गया। सभी पर जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी जहीर लंबे समय से जुआ फड़ का संचालन कर रहा था।
 

Created On :   5 Aug 2021 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story