- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ganesh Mandal and devotees online in Corona crisis
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संकट में गणेश मंडल और श्रद्धालु हुए ऑनलाइन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच मुंबई समेत प्रदेश भर में शनिवार को दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई। कोरोना संकट के चलते मुंबई में कई सार्वजनिक गणेश मंडलों ने पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ को टालने के लिए ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू की है। महानगर के वडाला स्थित मशहूर जीएसबी सेवा मंडल ने तकनीक के सहारे भक्तों को ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है। वहीं कोरोना के कारण आम लोग भी एक-दूसरे के घरों में दर्शन के लिए जाने के बजाय ऑनलाइन निमंत्रण भेज रहे हैं औ और दर्शन कर रहे हैं। गणेशजी के दर्शन और आरती में शामिल होने के लिए लोग जूम, गूगल मीट जैसे ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। हर साल गणेश उत्सव के दौरान गणेश मंडलों के पंडालों में काफी भीड़ रहती है। लोग भी एक-दूसरे के घरों में दर्शन के लिए जाते हैं लेकिन इस बार कोरोना का संकट के कारण यह संभव नहीं हो रहा है। राज्य सरकार ने गणेशोत्सव त्यौहार के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। इसी के अनुसार सार्वजनिक गणेश मंडलों ने पंडाल में चार फुट और लोगों ने अपने घरों में दो फुट की गणेशजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की है। मुंबई की हाउसिंग सोसाइटियों में भी इस बार गणपति की प्राण प्रतिष्ठा करने वालों की संख्या भी कम रही है।
लालबाग राजा मंडल में स्वास्थ्य उत्सव
मुंबई के लालबाग के राजा गणेश मंडल ने कोरोना संकट के कारण इस साल गणेशोत्सव के बदले स्वास्थ्य उत्सव मनाने का फैसला किया है। मंडल के एक पदाधिकारी ने बताया कि लालबाग के राजा मंडल में स्वास्थ्य उत्सव की शुरुआत हो गई है। इसके तहत रक्तदान शिविर का आयोजन 31 अगस्त तक किया जाएगा। इसके अलावा प्लाज्मा दान के लिए शिविर लगाए गए हैं। हमें उम्मीद है कि कम से कम 300 लोग प्लाज्मा दान करेंगे। पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संकट में जिन पुलिस कर्मचारियों की मौत हुई है उनके परिजनों को एक-एक लाख रुपए और शौर्य चिन्ह दिया जाएगा। भारत-चीन के बीच हुए संघर्ष में गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए 15 जून को मंडल की ओर से दिया जा चुका है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: उम्मीद करता हूं कि गणेश चतुर्थी सभी मुश्किलों को खत्म कर देगा : संजय दत्त
दैनिक भास्कर हिंदी: गणेश उत्सव मनाते हुए नहीं भूलें समाजिक जिम्मेदारी, सीएम बोले - दूरी, मास्क और सेनेटाइज का रखें ध्यान
दैनिक भास्कर हिंदी: गणेश उत्सव: बॉलीवुड में हिट हैं गणपति बप्पा, सेलीब्रेटी ने इन गानों पर किया जमकर डांस
दैनिक भास्कर हिंदी: पीओपी नहीं सिर्फ मिट्टी की गणेश प्रतिमा ही चाहिए
दैनिक भास्कर हिंदी: गणेश चतुर्थी 2020: बप्पा को चढ़ाना ना भूलें ये 7 चीजें, जल्दी होंगे प्रसन्न