सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग से गैंग रेप दुष्कर्म -तीन आरोपी गिरफ्तार

Gang rape rape with minor after friendship on social media - three accused arrested
सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग से गैंग रेप दुष्कर्म -तीन आरोपी गिरफ्तार
तार-तार अस्मत सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद नाबालिग से गैंग रेप दुष्कर्म -तीन आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक 16 साल की लड़की को मिलने बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लड़की ने आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद ठाणे के चिलतसर पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत की जिसे आगे की जांच के लिए भिवंडी की नारपोली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए आकाश कनोजिया नाम के 20 वर्षीय आरोपी के संपर्क में आई थी। आकाश ने उसे ठाणे के हजूरी इलाके में मिलने बुलाया। यहां से वह लड़की को पहले एक होटल में ले गया जहां दोनों ने खाना खाया। इसके बाद आकाश ने लड़की को साथ वक्त बिताने के बहाने भिवंडी के काल्हेर इलाके में स्थित अपने दोस्त के फ्लैट में ले गया। यहां आकाश के दो दोस्त साहिल मिश्रा (21) और सचिन कांबले (35) पहले से मौजूद थे। तीनों आरोपियों ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। नारपोली के सीनियर इंस्पेक्टर मदन बल्लाल के मुताबिक मामले में ठाणे के वागले इस्टेट में रहने वाले तीनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। लड़की की शिकायत के बाद पुलिस पहले मुख्य आरोपी के इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए उस तक और फिर उसके दो दोस्तों तक पहुंची। इंस्पेक्टर बल्लाल ने बताया कि को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। 

Created On :   28 Aug 2022 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story