स्कूल से घर जा रही शिक्षिका के साथ गैंगरेप, रामपुर थाना के पिपरा चौकी की घटना

Gang rape with teacher going home from school, incident of Pipra Chowki of Rampur police station
 स्कूल से घर जा रही शिक्षिका के साथ गैंगरेप, रामपुर थाना के पिपरा चौकी की घटना
 स्कूल से घर जा रही शिक्षिका के साथ गैंगरेप, रामपुर थाना के पिपरा चौकी की घटना

डिजिटल डेस्क सीधी। स्कूल से घर जा रही शिक्षिका के साथ बीती रात चार बदमाशों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया । इस संबंध में बताया गया है कि सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना के पिपराव चौकी क्षेत्र में बीती शाम यह घटना  घटित हुई है । पुलिस अधिकारी मौके पर पहुच गए थे और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई  है। घटना को लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारी पिपराव चौकी पहुंच गए हैं। घटना की पुष्टि पिपरा चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने की है। प्रभारी ने बताया कि पूरी जानकारी एकत्र की जा रही  हेै अभी जांच चल रही है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक आर एस बेलवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले, रामपुर नैकिन थाना प्रभारी अशोक पांडे, एसडीओपी चुरहट समेत तमाम अधिकारी चौकी पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं।
 

Created On :   6 Dec 2019 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story