10 वीं कक्षा की छात्रा को ब्लैकमेल कर किया गैंगरेप 

10 वीं कक्षा की छात्रा को ब्लैकमेल कर किया गैंगरेप 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां केंट थानांतर्गत एक 16 साल की 10 वीं कक्षा की छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरपतार कर उन्हें सीखचों के पीछे भेज दिया  है। पुलिस ने बताया कि पांच आरोपी पिछले सात महीने से छात्रा के साथ गैंगरेप कर रहे थे। छात्रा ने बुधवार आधी रात को अपने माता पिता के साथ केंट थाने में आकर मामला दर्ज करायाी है ।पुलिस के मुताबिक  पीडि़त छात्रा के माता पिता मजदूर हैं। इसी क्षेत्र के रहने वाले आरोपी अमीन ने छात्रा को प्यार के झांसे में फंसा लिया और फिर सात महीने पहले छात्रा के साथ रेप किया। इसी के साथ हंी आरोपी ने पीडि़ता का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और वीडियो अपने दोस्त शफीक, सोनू, उदय और शानू को भी शेयर कर दिया। इसके बाद पांचों आरोपी इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा का शोषण करने लगे। अमीन और शफीक के खिलाफ पूर्व में छात्रा के अपहरण का मामला भी दर्ज हो चुका है । छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बुधवार दोपहर एक बजे घर से बाजार के लिए निकली थी। रास्ते में पांचों आरोपी मिले। उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बाइक पर बैठाकर रामपुर में एक निर्माणाधीन मकान में ले गए। वहां पांचों ने उसके साथ दुराचार  किया। 
 

Created On :   29 July 2021 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story