- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सेंट्रल जेल में गैंगवार, शूटर मोनू...
सेंट्रल जेल में गैंगवार, शूटर मोनू और रतन को अलग-अलग बैरक में भेजा गया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेन्ट्रल जेल में दो अपराधियों के बीच जमकर विवाद एवं मारपीट होने के बाद जेल अधिकारी सतर्क हुए और फिर शूटर मोनू सबलोक और रतन यादव को अलग-अलग बैरकों में भेजने के बाद उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश जारी कर दिये गए हैं। इस झगड़े की वजह से अब ऐसे अपराधियों, जिनके बीच गैंगवार चल रही है उनको भी अलग-अलग रखने के लिए कहा गया है।
जेल में विजय यादव गैंग के शूटर मोनू सबलोक को बंद हुए, एक साल होने को आ रहा है और रतन यादव के बारे में झगड़ा इस बात को लेकर हुआ था कि मोनू की जमानत को लेकर अभी तक गिरोह के अन्य सदस्यों ने प्रयास नहीं किया है। मोनू को परिजात बिल्डिंग के सामने 4 जनवरी 2017 में हुए कांग्रेस नेता राजू मिश्रा एवं कुक्कु पंजाबी हत्याकांड में पकड़ा गया था। उसका सामना जब रतन यादव से हुआ, जो कि 5सौ ग्राम स्मैक तथा एक देशी कट्टे के साथ पकड़ा गया था। रतन और सोनू का आमना-सामना कल जब हुआ तो उनके बीच विवाद होने लगा। मोनू का आरोप था कि गिरोह के बाकी लोगों की जमानत हो गई है और उसके लिए किसी ने अभी तक जमानत का प्रयास नहीं किया है। रतन और मोनू के बीच जब हाथापाई होने लगी तो जेल प्रहरियों ने दोनों को पकड़कर अलग-अलग किया, इसके बाद दोनों अपराधियों को अलग-अलग बैरक में भिजवा दिया गया।
कई बार हो चुका है गैंगवार - सेन्ट्रल जेल में गैंगवार की घटनाएं आम बात हैं। जेल के अंदर मौका मिलने पर आपस में झगडऩे के बाद पेशी पर ले जाए जाने के दौरान भी इंदिरा मार्केट के पास गैंगवार में फायरिंग हो चुकी है। जब भी जेल के भीतर झगड़ा होता है उसके बाद अपराधियों को जेल से स्थानांतरण कर दिया जाता है। इस बार अभी तक इस मामले में जेल से तबादले का निर्णय नहीं लिया गया है। इधर कैदियों ने पेशी के दौरान मोनू एवं रतन यादव के बीच हुए झगड़े की जानकारी दी तो यह बात न्यायालय परिसर से निकल कर पूरे शहर में बिजली की गति से फैल गई।
-- सेन्ट्रल जेल के भीतर अपराधियों के बीच झगड़े जैसी कोई बात की जानकारी उन तक नहीं पहुंची है। यदि जेल में कोई ऐसी घटना हुई होती तो उनकी जानकारी में यह बात जरूर आती।
अनिल सिंह परिहार, जेल अधीक्षक
Created On :   9 Feb 2018 1:41 PM IST