छात्रा का एम्बुलेंस में अपहरण कर गैंगरेप

Gangrape with college student in ambulance in jabalpur
छात्रा का एम्बुलेंस में अपहरण कर गैंगरेप
छात्रा का एम्बुलेंस में अपहरण कर गैंगरेप

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। रामपुर जोगनी मोहल्ले में रहने वाली एक छात्रा का एम्बुलेंस में अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय शिखा बदला हुआ नाम बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा है। 30 जनवरी को छात्रा सुबह कॉलेज गई हुई थी। वह दोपहर 1.30 बजे कॉलेज से घर लौटकर आई।
 उसी समय क्षेत्र में रहने वाले टिंकू सेन ने उसे मोबाइल पर धमकी देकर शास्त्री ब्रिज पर बुलाया। वह उसके साथ बाइक पर बैठकर तीन पत्ती तक गई। वहां पर एम्बुलेंस में टिंकू के तीन साथी मिले। चारों उसको एम्बुलेंस में बैठाकर रांझी ले गए। वहां ले जाकर चारों ने उसके साथ दुराचार किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।30 जनवरी को छात्रा सुबह कॉलेज गई हुई थी। वह दोपहर 1.30 बजे कॉलेज से घर लौटकर आई।

शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुराचार-   लार्डगंज थाना अंतर्गत एक युवक द्वारा किशाेरी को शादी का प्रलोभन देकर दुराचार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर 45 वर्षीय  महिला सुषमा बदला हुआ नाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय भतीजी  रेखा बदला हुआ नाम एक साल पहले आंध्रप्रदेश से शहर रहने आई हुई है। वह सिर्फ तेलुगु भाषा  समझती व बोलती  है। वह 7-8 दिन पहले अपने घर के पास रहने वाली भतीजी के घर गई तो वहां लक्ष्मण राव और भतीजी को एक साथ देखा। उसने अपनी भतीजी से लक्ष्मण के बारे में पूछा तो भतीजी ने बताया कि लक्ष्मण उसे शादी करने का झांसा देकर तिलवारा, भेड़ाघाट घुमाने ले गया अौर उसे घर में अकेला पाकर उसके साथ दुराचार किया। उसने समाज के लोगों को घटना से अवगत कराते हुए लक्ष्मण से शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया।

Created On :   7 Feb 2018 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story