फर्जी पासपोर्ट के साथ गैंगस्टर लकड़ावाला की बेटी गिरफ्तार

Gangster Lakdawalas daughter arrested with fake passport
फर्जी पासपोर्ट के साथ गैंगस्टर लकड़ावाला की बेटी गिरफ्तार
फर्जी पासपोर्ट के साथ गैंगस्टर लकड़ावाला की बेटी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के जरिए मुंबई से भागने की कोशिश कर रही गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला की बेटी को गिरफ्तार किया है। हफ्तावसूली से जुड़े  मामले की जांच कर रही पुलिस को पिछले दिनों लकड़ावाला की बेटी सोनिया के भारत में रहने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सोनिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। इस बीच लकड़ावाला की बेटी जब  मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लकड़वाला की बेटी ने पिछले साल शादी की थी और उसे एक बेटी भी है। वह मुंबई से नेपाल जा रही थी।  

जांच में पाया गया कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट हासिल किया था। गिरफ्तारी के बाद लकड़वाला की बेटी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 30 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने लकडावाला की बेटी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अलावा भारतीय पासपोर्ट कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

 

Created On :   29 Dec 2019 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story