- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दीवार कूदकर भागने लगा गाँजा तस्कर,...
दीवार कूदकर भागने लगा गाँजा तस्कर, जीआरपी ने दबोचा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह प्लेटफॉर्म नं. 1 पर खड़े यात्रियों में उस समय खलबली मच गई, जब एक व्यक्ति, जो काला बैग कंधे पर टाँग कर तेजी से भाग रहा था और मौका पाकर स्टेशन की दीवार कूद कर भागने की कोशिश करने लगा तब उसे जीआरपी की टीम के सदस्यों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और जब उसका बैग खोला तो उसमें रखी गाँजे की खेप देखकर उनके होश उड़ गए। बैग में 5 किलो 150 ग्राम मादक पदार्थ के तीन पैकेट्स मिले। जीआरपी थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया िक ट्रेनों के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी वीरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। शुक्रवार की सुबह मुखबिर से जानकारी मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला फूटाताल निवासी निट््टू उर्फ नितेश विश्वकर्मा पिता अशोक विश्वकर्मा बाहरी शहर से गाँजे की खेप लेकर ट्रेन से आने के बाद आरआरआई ऑफिस के बाहर बैग टाँगे खड़ा है।
75 आपराधिक मामले दर्ज
सूचना मिलते ही जीआरपी के एसआई यदुवंश मिश्रा, विनोद शुक्ला, सुशील सिंह, मनोज मिश्रा, केके तिवारी के साथ आरपीएफ के आईएन बघेल जब नितेश को पकडऩे गए तो वो उन्हें देखकर स्टेशन की दीवार कूदकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पकडऩे के बाद थाने लगा गया। श्री सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों के अलावा जीआरपी में करीब 75 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें लूट और चोरी के मामले शामिल हैं। गाँजे की खेप मिलने के बाद अब नितेश से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल उसके साथियों और माल खरीदी केन्द्र के बारे में जानकारियाँ ली जा रही हैं।
Created On :   16 Nov 2019 1:25 PM IST