3 लाख का गांजा जब्त, इनामी बदमाश समेत पिता-पुत्र गिरफ्तार 

Ganja worth 3 lakhs seized, father-son arrested including prize crooks
3 लाख का गांजा जब्त, इनामी बदमाश समेत पिता-पुत्र गिरफ्तार 
सतना 3 लाख का गांजा जब्त, इनामी बदमाश समेत पिता-पुत्र गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदखर में छापा मारकर आरोपी प्रभाकर कुशवाहा पुत्र रामविश्वास 36 वर्ष, निवासी पढुहार, राजा उर्फ राकेश पटेल पुत्र रामसेवक पटेल 40 वर्ष और उसके बेटे अर्जुन उर्फ राजा 18 वर्ष, निवासी बरौंधा, हाल नईबस्ती को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से एक बोरे में भरा 3 लाख का 15 किलोग्राम गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी की गई। तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। दबिश के दौरान आरोपी संदीप पाठक उर्फ लंगडा, निवासी जैतवारा और पंकज सिंह पुत्र पृथ्वीराज सिंह निवासी कोठी, भाग निकले, जिनकी धर-पकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रभाकर गांजा तस्करी के एक साल पुराने मामले में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

Created On :   19 Oct 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story