पार्क की भूमि पर बना रहे थे गैराज,निगम अमले ने तोड़ा निर्माण, हंगामा

Garage was being built on park land, corporation staff broke construction, commotion
पार्क की भूमि पर बना रहे थे गैराज,निगम अमले ने तोड़ा निर्माण, हंगामा
पार्क की भूमि पर बना रहे थे गैराज,निगम अमले ने तोड़ा निर्माण, हंगामा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर घड़ी चौक के पास चंद्रशेखर पार्क की दीवार से सटकर दो लोग अवैध तरीके से गैराज का निर्माण कर रहे थे, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम कमिश्नर को दी तो तत्काल ही मौके पर अतिक्रमण दस्ते को भेजा गया और सारा निर्माण तोड़ दिया गया। इसके साथ ही अवैध कब्जा करने की कोशिश करने वालों को चेतावनी भी दी गई कि यदि दोबारा ऐसा किया तो पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। दोपहर में निगमायुक्त संदीप जीआर को शिकायत मिली कि  घड़ी चौक स्थित चन्द्रशेखर पार्क की बाउण्ड्री से लगाकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है।  निगमायुक्त  ने तत्काल एक्शन लेते हुए सहायक आयुक्त वेदप्रकाश एवं अतिक्रमण अधिकारी  सागर बोरकर को  मौके पर पहुँचकर निरीक्षण करने तथा शिकायत सही होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।   सहायक आयुक्त वेदप्रकाश की उपस्थिति में दस्ते ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस संबंध में सहायक आयुक्त ने बताया कि  पार्क की बाउण्ड्री से सटाकर  दीवार बनाई जा रही थी जिसे मौके से हटा दिया गया। मौके पर पता चला कि  अमित टण्डन,  एसएम टण्डन,  केएल पटैल आदि द्वारा भवन के सामने अतिक्रमण कर गैराज बनाया जा रहा था, जिसे शिकायत मिलने के 2 घंटे के अंदर तोड़ दिया गया। कार्रवाई के समय  उमेश सोनी,  मुकेश पारस,  नरेन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
 

Created On :   9 July 2021 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story