गरबा सिंगल रास में हुए परफेक्ट, अब गगरी और फोक में है रमना

दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2022 में ढोल की आवाज़ के साथ तालियों की गूँज पर गरबा सीखने में दिख रहा उत्साह गरबा सिंगल रास में हुए परफेक्ट, अब गगरी और फोक में है रमना

सिटी रिपोर्टर,जबलपुर। उत्साह बढ़ते ही जा रहा है, कदम हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रहे, हाथों से डांडिया खनकाते हुए मुस्कुराते चेहरों के साथ सभी गरबा में रमते जा रहे हैं। पार्टिसिपेंट्स में सीखने तो वहीं कलाकारों में सिखाने का जुनून गजब का है। कुछ ऐसा ही नजारा है दैनिक भास्कर गरबा वर्कशॉप 2022 का,जहाँ ढोल की आवाज़ के साथ तालियों की गूँज पर गरबा सीखने में हर वर्ग काफी उत्साहित है। कोई अपनी फैमिली तो कोई फ्रेंड्स के साथ गरबा प्रशिक्षण का हिस्सा बना है।
माँ जगदम्बे की आरती साथ-साथ
दिनभर प्रतिभागी अपने-अपने बैच में गरबा के स्टेप्स की प्रैक्टिस करते हैं, फिर शाम को समूह में आरती। माँ जगदम्बा की आरती के स्टेप्स हर कोई बड़े ही अनुशासन के साथ कर रहा है।
गरबा और सिंगल डांस सीख लिए
गुजरात के रंग मिलन ग्रुप के कलाकारों द्वारा हर दिन एक नया नृत्य सिखाया जा रहा है, ताकि मुख्य गरबा में नॉन स्टॉप गरबा सर्किल में प्रतिभागी डांस करें।
प्रशिक्षण में अब तक प्रतिभागी गरबा, सिंगल डांस, डांडिया रास सीख चुके  हैं। अब आरती और घूमर की प्रैक्टिस हो रही है।
म्यूजिक के साथ ढोल भी
ढोल की आवाज पर सामंजस्य के साथ गरबा सीखते पार्टिसिपेंट्स का उत्साह देखने लायक रहा। काका-बाबा आज से शुरू हो चुका है, जो कई वर्षों से गरबा कर रहे हैं। सिविल लाइन से पिछले 8 वर्षों से गरबा सीखने आ रही काजल ने बताया कि काका-बाबा स्टेप्स उन्हें बहुत अच्छा लगता है, आज एक ही बार में उन्हें स्टेप्स समझ में आ गईं।
अब सीखेंगे फोक डांस
गगरी डांस करते हुए प्रतिभागियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। आज से फोक डांस में प्रैक्टिस करेंगे। हर कोई गरबा में रमकर मुख्य गरबा समारोह का हिस्सा बनना चाहता है। अपनी तरफ से अभ्यास में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहता। सबसे बड़ी बात की अब गल्र्स और ब्वॉयज़ में ड्रेसेस को लेकर चर्चा होने लगी है।

 

Created On :   20 Sept 2022 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story