प्रतिबंध के बावजूद खेल रहे थे गरबा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Garba was playing despite the ban, the police arrested
प्रतिबंध के बावजूद खेल रहे थे गरबा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सख्ती प्रतिबंध के बावजूद खेल रहे थे गरबा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाबंदी के बावजूद गरबा खेलने के मामले में मुंबई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सांताक्रूज इलाके के एक हॉल में गरबा पार्टी का आयोजन किया था। इसमें 100 से ज्यादा लोग शामिल थे। साथ यहां कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशानिर्देशों का उल्लंघन हो रहा था। पुलिस की एक टीम ने रविवार रात को गस्त के दौरान देखा कि एसएनडीटी कॉलेज के पास बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी हैं और सामने एक हॉल के अंदर और बाहर भी काफी लोग दिख रहे हैं। इसके बाद जब जांच करने पुलिस की टीम पहुंची तो हाल के भीतर 100 से ज्यादा लोग गरबा खेल रहे थे। पुलिस ने यह जानने की कोशिश की कि किसकी इजाजत से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है तो आयोजक कोई जवाब नहीं दे पाए। हॉल के अंदर गरबा खेल रहे लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे नियमों का भी पालन नहीं कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद दूसरे लोगों को तुरंत घर जाने के निर्देश दिए साथ ही गरबे के आयोजकों और हाल के मालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 34 के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।

मामले में पुलिस ने गौरव पोखरलाल, मनीष बाफना और विकास मेहता नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि तीनों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। बता दें कि मुंबई और आसपास के इलाकों में नवरात्रि के दौरान गरबा काफी लोकप्रिय है। खासकर गुजराती समाज के लोग बड़ी संख्या में इसमें शामिल होते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने के डर से सरकार ने इस साल राज्य में गरबा की इजाजत नहीं दी है। 

 

Created On :   11 Oct 2021 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story