- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रादुविवि में प्रारंभ होगा गर्भ...
रादुविवि में प्रारंभ होगा गर्भ संस्कार कोर्स - परिषद की वर्चुअल बैठक में हुए निर्णय
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रादुविवि में आगामी शैक्षणिक सत्र से गर्भ संस्कार विषय एवं च्वर्तमान युग में राम चरित मानस की प्रासंगिकता जैसे विषयों पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होने जा रहा है। ये पाठ्यक्रम लाने वाला यह प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय होगा। मंगलवार को कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित विद्यापरिषद की स्थायी समिति की ऑनलाइन बैठक में नये डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ करने की मंजूरी पर विमर्श हुआ। इसके साथ ही बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा निर्णय लिए गए। इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एन. जी. पेण्डसे, विवि प्रवेश समिति संयोजक प्रो. शैलेष चैाबे आदि मौजूद रहे।
पहले दिन महाविद्यालयों में 25 प्रतिशत कॉपियाँ जमा
रादुविवि की ओपन बुक एग्जाम की पहले दिन 25 प्रतिशत विद्यार्थियों ने कॉपियाँ जमा कर दी हैं। यहाँ बता दें कि 12 जून को सबसे पहले स्नातक अंतिम वर्ष के बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स विषयों के प्रश्न पत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड हुए थे, ये वही कॉपियाँ हैं जो जमा हो रही हैं। इन परीक्षाओं में तकरीबन 8 हजार छात्र शामिल हुए थे। कॉपियों को जमा करने की तिथि 17 जून रखी गई है।
उसके बाद 18 जून से स्नातक बीएससी, बीएचएससी अंतिम वर्ष के प्रश्न-पत्र की कॉपियाँ जमा होंगी, जिनके प्रश्न-पत्र 14 जून को अपलोड हुए थे। इस दौरान कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
कक्षा 9वीं से 12वीं तक का डीडी मप्र पर टाइम टेबिल घोषित
कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए डीडी मप्र पर कक्षाओं का टाइम टेबिल घेाषित हो चुका है। ये कक्षाएँ सोमवार से शुक्रवार तक लगाई जाएँगी। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी 30 जून से सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 10 बजे तक, 1 जुलाई से 12वीं कक्षा के लिए सुबह 8 से 9, ग्यारहवीं के लिए सुबह साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक और 9वीं कक्षा के लिए दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक प्रसारण होगा।
ऑडियो-वीडियो से 8वीं तक की पढ़ाई शुरू
मंगलवार से डिजीलेप अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं की कक्षाओं के लिए ऑडियो-वीडियो का प्रसारण शुरू हुआ। जनशिक्षकों द्वारा छात्रों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर जोड़कर बनाए गए वॉट्सएप ग्रुप में इसे भेजकर छात्रों के अध्ययन-अध्यापन का कार्य आगामी दिवसों में जारी रखा जायेगा।
Created On :   16 Jun 2021 5:27 PM IST