- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गैस सिलेण्डर लीक होने से लगी आग, दो...
गैस सिलेण्डर लीक होने से लगी आग, दो बच्चों सहित माँ झुलसी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थानांतर्गत शारदा मंदिर के पास सैनिक सोसायटी की इंद्रा बस्ती में रविवार की सुबह एक घर में आग लग गई। घर से आवाजें आने और धुआँ उठने के बाद पड़ोस के लोग पानी लेकर आग बुझाने दौड़े और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार पेशे से सिक्योरिटी गार्ड संतोष जैसवाल अपने परिवार के साथ इंद्रा बस्ती में रहता है। रविवार को सुबह जब वह अपने काम पर निकल गया, उसके बाद घर पर पत्नी राधा, बेटी पूर्णिमा और बेटा मुकेश थे। सुबह करीब 9:30 बजे गैस सिलेण्डर लीक होने से आग भड़क गई, उस वक्त महिला घर पर खाना बना रही थी। आग भड़कने पर जब बच्चे माँ के पास पहुँचे, तो तीनों ही झुलस गए। घटना की जानकारी लगने पर संतोष घर पहुँचा, जिसके बाद घायलों को मेडिकल में भर्ती करवाया गया। जहाँ तीनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। घटना के दौरान मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हादसे में गृहस्थी का सामान जलने की खबर है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Created On :   22 March 2021 2:06 PM IST