- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सांस लेने में तकलीफ के चलते 34...
सांस लेने में तकलीफ के चलते 34 उल्हासनगर के अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में स्थित आनंदनगर एमआईडीसी की एक केमिकल कंपनी में गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। गैस रिसाव के चलते सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे 34 लोगों को उल्हासनगर स्थित सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। केमिकल कंपनी से सल्फ्यूरिक एसिड लीक हुआ था जिसे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ठीक कर लिया गया लेकिन तब तक आस पास के इलाके मेंकाफी में गैस फैल चुकी थी जिसके चलते बड़ी संख्या में लोगों ने परेशानी महसूस की। हादसा मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब आरके केमिकल कंपनी में हुआ। सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं।
एहतियातन दमकल की गाड़ियां भी तैनात कर दी गईं। प्रशासन के हरकत में आने तक गैस काफी बड़े इलाके में फैल गई थी और आसपास रहने वालों को भी सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और बेचैनी महसूस होने लगी थी। जिन लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही थी उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में भर्ती कराए गए सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। विभागीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ अधिकारी संतोष कदम के मुताबिक गैस लीक पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया और हालात नियंत्रण में हैं। हादसे की वजह की जांच की जा रही है।
Created On :   12 Oct 2021 8:41 PM IST