- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धनपुरी में गैस का रिसाव, सांपों की...
धनपुरी में गैस का रिसाव, सांपों की मौत, आसपास के कुछ लोगों को भी हुई परेशानी
नगर पालिका प्रशासन ने गैस रिसाव से किया इनकार
डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के कोयलांचल धनपुरी में मंगलवार सुबह जमीन के अंदर से अचानक गैस निकलने से हड़कंप मच गया। रिहायसी इलाके में गैस रिसाव की सूचना से स्थानीय लोग दहशत में आ गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा की जिस जगह से गैस का रिसाव हो रहा वहां आसपास कई साँपों को मौत हो गई है। नजदीक से लोगों ने देखा कि सफेद रंग का धुआं निकल रहा है। इस दौरान कुछ लोगों को वहां पर सांस लेने में दिक्कत भी हुई। हालांकि अधिकारी गैस रिसाव की घटना से इंकार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार नगर पालिका धनपुरी अंतर्गत विलियस नम्बर 1 में स्थित पुराने फि़ल्टर प्लांट के समीप रिहायसी इलाके के खाली पड़े एक प्लाट पर बिजली के पोल के पास से मंगलवार सुबह अचानक गैस का रिसाव होने लगा। इस बात की जानकारी लगते ही लोग एकत्र होने लगे। गैस के संपर्क में आने से लोगो में जी मचलाना और गले में खराश की शिकायत होने लगी। प्रत्यक्षदर्शी राकेश पांडेय ने बताया कि वे मंदिर से लौट रहे थे तभी इसकी जानकारी लगी। वहां पर एक अजीब सी गंध महसूस की। बारीकी से देखने पर एक जगह से हल्की गैस रिसाव समझ में आया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग जो गैस के संपर्क में आए थे , उनका सिर दर्द होने लगा। आसपास के लोग दहशत में आ गए और घटनास्थल से दूर हट गए। इस संबंध में धनपुरी नगरपालिका के सीएमओ रवि करण त्रिपाठी का कहना है कि गैस रिसाव की सूचना पर वह स्वयं मौके पर गए थे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।
Created On :   3 Aug 2021 3:38 PM IST