गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा, मचा हड़कंप -23 सिलेण्डर, तौल काँटा, पंप व बीस हजार की जब्ती 

Gas refilling center raided, stir-23 cylinder, weighing fork, pump and seizure of twenty thousand
गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा, मचा हड़कंप -23 सिलेण्डर, तौल काँटा, पंप व बीस हजार की जब्ती 
गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा, मचा हड़कंप -23 सिलेण्डर, तौल काँटा, पंप व बीस हजार की जब्ती 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थाना क्षेत्र में कटंगी रोड पर रसोई गैस सिलेण्डर का उपयोग ऑटो ईंधन के रूप में किए जाने की सूचना पर छापामारी कर पुलिस ने गैस रिफिलिंग करने वाले सहित 5 लोगों को पकड़ा है। इस दौरान दुकान से 23 गैस सिलेण्डर, तौल काँटा, पंप व बीस हजार की जब्ती बनाई गई है। इस संबंध में टीआई रीना पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कंटगी रोड स्थित समर्थ कॉन्वेंट नर्सरी स्कूल के पास गैस रिफिलिंग सेंटर पर छापा मारा गया, तो वहाँ पर ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 5189 में घेरलू उपयोग में आने वाली गैस सिलेण्डर से ऑटो में गैस भरते हुए प्रकाश रैकवार निवासी ब्यौहारबाग व संतोष बर्मन निवासी अधारताल को पकड़ा गया। उन्होंने रिंकू अग्रवाल व आनंद बर्मन के लिए काम करना बताया। मौके पर दो सिलेण्डर व 21 सिलेण्डर स्कूल के पास एक कमरे से बरामद किए गए। इनके अलावा 2 टिल्लू पंप, इलेक्ट्रॉनिक काँटा तथा गैस सिलेण्डर को लाने व ले जाने में उपयोग में लाई जाने वाली मोटर साइकिल  एमपी 20 एमबी 3129 तथा आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल एवं बिक्री की रकम 19 हजार 780 रुपये तथा 1 ऑटो जब्त कर धारा 285 भादंवि एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की गई है।

Created On :   24 Feb 2021 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story