सड़क किनारे हो रही थी गैस रिफिलिंग - हनुमानताल पुलिस ने छापामार शैली में की कार्रवाई, दो सिलेण्डर जब्त 

Gas refilling was being done on the roadside - Hanumantal police acted in guerrilla style
सड़क किनारे हो रही थी गैस रिफिलिंग - हनुमानताल पुलिस ने छापामार शैली में की कार्रवाई, दो सिलेण्डर जब्त 
सड़क किनारे हो रही थी गैस रिफिलिंग - हनुमानताल पुलिस ने छापामार शैली में की कार्रवाई, दो सिलेण्डर जब्त 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हनुमानतल थाना क्षेत्र स्थित सिंधी कैंप के पास सड़क किनारे गैस रिफिलिंग कर वाहनों में ईंधन भरा रहा था। अवैध रूप से संचालित हो रहे कारोबार से रहवासी क्षेत्र में कभी भी बड़ा हादसा होने व लोगों की जान जोखिम में डाले जाने का कृत्य किए जाने की सूचना पर पुलिस ने रिफिलिंग सेंटर पर छापा मारा और वहाँ से दो गैस सिलेण्डर व रिफिलिंग का सामान जब्त कर दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है।   पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंधी कैंप के पास रितुराज उर्फ उमेश सोनकर निवासी भानतलैया सड़क किनारे दुकान खोलकर घरेलू गैस से ऑटो में गैस रिफिलिंग कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी की और रितुराज को पकड़कर दुकान की तलाशी लेते हुए, दुकान में रखे दो गैस सिलेण्डर, दो तौल काँटे, रिफिलिंग की मशीन व अन्य सामान जब्त कर उसके खिलाफ धारा 188, 285 व 3,7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   27 April 2021 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story