गैस सिलेंडर से हो रही थी ऑटो में रिफिलिंग -खंडहर में जमा था फड़

Gas was being refilled in the auto from the cylinder - there was a burst in the ruins
गैस सिलेंडर से हो रही थी ऑटो में रिफिलिंग -खंडहर में जमा था फड़
गैस सिलेंडर से हो रही थी ऑटो में रिफिलिंग -खंडहर में जमा था फड़

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र स्थित कछियाना मोहल्ला की एक दुकान में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिफिलिंग कर ऑटो में भरे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और दुकान से गैस सिलेंडर व गैस भरने के उपकरण जब्त करते हुए गैस भरने व गैस भराने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कछियाना निवासी शंकर रजक के घर के सामने बनी दुकान पर छापे की कार्रवाई की। वहाँ पर शंकर रजक द्वारा अवैध रूप से ऑटो में गैस भरकर लाभ अर्जित करने व लोगों की जान को खतरा उत्पन्न करने का कृत्य करना पाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शंकर व ऑटो में गैस भरवा रहे देवेंद्र काछी से पूछताछ की और ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर 7396 को जब्त किया। वहीं शंकर रजक के कब्जे से 1 घरेलू  गैस सिलेंडर, तौलकाँटा इलेक्ट्रिक, मोटर पंप  एवं गैस बिक्री के नकदी 270 रुपये जब्त कर धारा 285 एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
खंडहरनुमा मकान में जमा था फड़
गोरखपुर थाना क्षेत्र में कपूर क्रासिंग के पास गुरुद्वारे के पीछे एक खंडहरनुमा मकान में जुए का फड़ जमा होने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस को देखकर वहाँ भगदड़ मच गयी और कुछ जुआड़ी अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। वहीं पुलिस की घेराबंदी में 9 जुआड़ी पकड़े गये जिनके पास से  22 हजार रुपये व ताश के पत्ते बरामद कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
  सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुद्वारे के पीछे एक मकान में घेराबंदी कर जुआडिय़ों को पकड़ा। जुआ खेल रहे जुआडिय़ों में संजू पिल्लू, सपन चक्रवर्ती, संजय रजक, प्रमोद श्रीवास, यशवंत ठाकुर, नरेंद्र सिंह, वरुण सिंह, तरुण ठाकुर आदि को पकड़ा और उनकी तलाशी लेते हुए कुल 22 हजार 80 रुपये की जब्ती बनाई। पकड़े गये जुआडिय़ों को थाने लाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   12 Nov 2019 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story