गृह मंत्री की आम सभा, पीएससी की परीक्षा और सूर्य नमस्कार की चुनौती एक साथ

General Assembly of Home Minister, PSC exam and Surya Namaskar challenge together
गृह मंत्री की आम सभा, पीएससी की परीक्षा और सूर्य नमस्कार की चुनौती एक साथ
गृह मंत्री की आम सभा, पीएससी की परीक्षा और सूर्य नमस्कार की चुनौती एक साथ

12 जनवरी को शहर में होने हैं तीन बड़े आयोजन 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शहर में 12 जनवरी का दिन प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहेगा, क्योंकि एक दिन में तीन बड़े आयोजन होने वाले हैं, जिन्हें सफलता पूर्वक संचालित करने में प्रशासन को पसीना छूट सकता है। सबसे बड़ा आयोजन राजनीतिक है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह गैरीसन मैदान पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आमसभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री की आमसभा में पूरे महाकोशल क्षेत्र से भाजपा समर्थक आएँगे, वहीं गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम रहेंगे। एक साथ तीन बड़े आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अभी से इंतजाम में जुट गए हैं। प्रशासन के लिए दूसरी बड़ी चुनौती स्कूल और कॉलेज में एक साथ पीएससी की परीक्षा और सूर्य नमस्कार का आयोजन कराना है। राज्य सरकार ने 12 जनवरी को सभी स्कूलों और कॉलेजों में सुबह 9 से 10.30 बजे तक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया है। सूर्य नमस्कार के पहले राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् और मध्य प्रदेश गान गाया जाएगा। वहीं 12 जनवरी को शहर के सभी बड़े स्कूल और कॉलेजों में पीएससी की परीक्षा आयोजित की गई है। पीएससी का पहला पेपर सुबह 10 बजे शुरू होगा, लेकिन परीक्षार्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9.30 बजे रखा गया है, स्वाभाविक है कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी 9.30 बजे के पहले पहुँचेंगे। सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम के दौरान परीक्षार्थियों को परेशानी होना स्वाभाविक है। परीक्षार्थियों का होगा ध्यान भंग7 स्कूलों और कॉलेजों में सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू हो जाएगी। इस दौरान सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से राष्ट्र गीत और मध्य प्रदेश गान गाया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथियों का संबोधन भी होगा। इससे परीक्षार्थियों का ध्यान भंग होना स्वाभाविक है। 
परीक्षार्थियों का रखा जाएगा ख्याल 7 कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं, लेकिन पीएससी के परीक्षार्थियों को नहीं रोका जाएगा। उन्हें प्रवेश-पत्र दिखाकर संबंधित क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी किए जाएँगे, ताकि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित नहीं हो सके। 
सूर्य नमस्कार की जगह बदलने पर विचार7 कलेक्टर का कहना है कि जिन स्कूलों और कॉलेजों में पीएससी की परीक्षा, सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम एक साथ है। उन स्कूलों और कॉलेजों से सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम का स्थान परिवर्तित  किया जाएगा, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आ सके। 
 

Created On :   8 Jan 2020 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story