कोविड से राहत मिलते ही लंबी दूरी की ट्रेनों में शुरू होंगे जनरल कोच

General coaches will start in long distance trains as soon as relief from Kovid
कोविड से राहत मिलते ही लंबी दूरी की ट्रेनों में शुरू होंगे जनरल कोच
पमरे के जीएम शैलेंद्र सिंह ने कहा- यात्री सुविधाओं का विस्तार कर रहा रेलवे कोविड से राहत मिलते ही लंबी दूरी की ट्रेनों में शुरू होंगे जनरल कोच

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यात्रियों को राहत देने धीरे-धीरे सभी ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। मगर जहाँ एक तरफ कोविड की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन सचेत है वहीं दूसरी तरफ रेलवे प्रशासन भी सावधानी बरत रहा है। कोविड से राहत मिलते ही लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल कोच शुरू किए जाने पर विचार किया जा सकता है। उक्त बात उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में कही। इस दौरान श्री सिंह ने यह भी बताया कि मंडला स्टेशन में ट्रेनों की सुरक्षा और मेंटेनेंस की सुविधा नहीं होने के कारण ही कुछ ट्रेनों को जबलपुर से  मंडला तक नहीं चलाया जा रहा है। इस दौरान  अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक राजेश पाठक, प्रमुख मुख्य अभियंता एके पाण्डेय, मुख्य प्रशासनिक निर्माण वीके अग्रवाल, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त पीके गुप्ता एवं मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा)  बृजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा में जीएम श्री सिंह के दो साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने बताया कि हाल ही में 6 नई मेमू ट्रेनों की शुरुआत की गई है। इसके अलावा तीनों मंडलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हबीबगंज स्टेशन को खूबसूरत बनाने के बाद अब जबलपुर स्टेशन को भी नया लुक दिया जा रहा है। कोरोना के चलते कार्य पूरा होने में थोड़ा विलंब जरूर हुआ है मगर जल्द ही यह पूरा हो जाएगा। सीपीआरओ ने बताया कि पमरे ने पिछले दो वर्षों में बेहतर प्रदर्शन करके रेवेन्यू को बढ़ाया है। यात्रियों की सुविधा के लिए शत-प्रतिशत स्टेशनों पर वाई-फाई एवं एयर पोर्ट की तर्ज पर लाइटिंग कराई गई है। रेल कर्मचारियों के लिए 130 से अधिक नए आवासों का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी भी उपस्थित रहे। 

Created On :   16 Sept 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story