विवाह में शामिल होने आया जर्मन नागरिक मिला कोरोना संक्रमित

German citizen who came to attend marriage got corona infected
विवाह में शामिल होने आया जर्मन नागरिक मिला कोरोना संक्रमित
मेडिकल कॉलेज की वॉयरोलॉजी लैब में जाँच के बाद देर रात उसकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव विवाह में शामिल होने आया जर्मन नागरिक मिला कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने और नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए अन्य देशों से आए नागरिकों, विदेश यात्रा कर लौटे व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस बीच एक जर्मन नागरिक के संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ विभाग की टीमें अलर्ट हो गई हैं। विभाग की टीम ने आधारताल क्षेत्र में एक शादी में शामिल होने के लिए आए विदेशी नागरिक की कोविड जाँच के लिए रविवार को सैंपल लिया था। मेडिकल कॉलेज की वॉयरोलॉजी लैब में जाँच के बाद देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही सोमवार की सुबह जर्मन नागरिक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया। एहतियातन संपर्क में आए समारोह में शामिल करीब 40 व्यक्तियों के सैंपल जाँच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने संभागायुक्त कार्यालय में कार्यरत करीब 70 अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल भी कराए हैं। तीन दिन पूर्व संभागायुक्त की कोरोना की जाँच पॉजिटिव आई थी।
मित्र के विवाह में शामिल होने आया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय जर्मन नागरिक पैट्रिक फिलिप अधारताल सुभाष नगर निवासी अपने मित्र के विवाह रिसेप्प्शन में शामिल होने शहर आया था। उसके साथ कुछ अन्य विदेशी नागरिक भी आए हैं। परिवार वालों ने सर्दी-जुखाम की शिकायत के बाद रैपिड टेस्ट कराया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव थी। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने के बाद सुहागी फीवर क्लीनिक से एक टीम घर भेजकर आरटीपीसीआर जाँच के नमूने लिए गए, जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। उसके बाद ही वैरिएंट का पता चल सकेगा।
बनारस से पहुँचे जबलपुर
जेटीपीसीएल के सीईओ हेमंत सिंह ने बताया कि सर्दी-जुखाम की शिकायत के बाद पुत्र के विवाह समारोह के रिसेप्शन में शामिल होने आए विदेशी नागरिकों की कोविड जाँच कराई गई थी, इसमें एक युवक आरटीपीसीआर जाँच में संक्रमित मिला। एहतियातन परिवार के अन्य सदस्यों की जाँच भी कराई गई है। करीब 10 दिन पहले शादी का मुख्य कार्यक्रम बनारस में था, तब से ही विदेशी नागरिक परिवार के साथ है और 4 नवंबर को बाय रोड जबलपुर आए थे। जर्मन नागरिकों को वैक्सीन के दोनों डोज के अलावा बूस्टर डोज भी लग चुका है।
रशियन नागरिक की रिपोर्ट निगेटिव
रविवार को शहर पहुँचने के बाद कोविड जाँच में सहयोग न करने और स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभद्रता करने वाले 50 वर्षीय रशियन नागरिक की कोरोना जाँच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उक्त नागरिक ने वैक्सीनेशन का हवाला देकर जाँच कराने से मना कर दिया था। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विदेश से आने वाले प्रत्येक नागरिक की कोरोना की जाँच कराई जा रही है।
कोरोना के 2 नए मरीज मिले
जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान 5224 सैम्पल्स की जाँच में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं। वहीं एक भी मौत प्रशासनिक रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई है। जिले में अब तक 675 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गंवाई है। स्वस्थ होने पर एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत हो गया है।

 

Created On :   6 Dec 2021 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story