- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 7 दिन पूरे अमले से कराएँ सिर्फ...
7 दिन पूरे अमले से कराएँ सिर्फ वैक्सीनेशन का काम - कलेक्टर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । 7 दिन सिर्फ वैक्सीनेशन का काम कराएँ इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राजस्व, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के पूरे अमले को लगाएँ। अभी वैक्सीनेशन का एक सूत्रीय कार्यक्रम युद्ध स्तर पर करें और 7 दिन बाद फीडबैक दें। ये निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों सहित बीएमओ को दिए। कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची अनुसार सौ फीसदी लोगों को वैक्सीन लगवाएँ। इसमें विशेष रूप से प्रथम डोज सभी को लगे, इसके लिए माइक्रोप्लान बनाकर युद्ध स्तर पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएँ। उन्होंने कहा कि हाल ही में 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं के साथ-साथ नवविवाहिता व गर्भवती महिलाओं को भी चिन्हित कर वैक्सीन लगवाएँ।
दूसरे शहर में भी करें संपर्क
वैक्सीनेशन में संसाधन की कहीं परेशानी है तो वाहन किराए पर लें, जहाँ तीन-चार सौ लोग वैक्सीनेशन के लिए प्रतिदिन आ रहे हैं वहाँ स्थाई वैक्सीनेशन कैम्प लगाएँ और पोर्टल पर डाटा इंट्री भी करें। दूसरे जिलों में शिफ्ट हुए हैं उनके मोबाइल नंबर परिजनों या गाँव वालों से लेकर संपर्क करें और जहाँ वे रह रहे हैं वहाँ उनका वैक्सीनेशन कराएँ। वीसी में सीईओ जिला पंचायत सुश्री रिजु बाफना सहित अधिकारी-कर्मचारी जुड़े थे।
Created On :   10 Sept 2021 6:10 PM IST