- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जल्द से जल्द मिले आयुष्मान के तहत...
जल्द से जल्द मिले आयुष्मान के तहत लंबित भुगतान राशि
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आयुष्मान योजना के अंतर्गत पैरोमेडिकल स्टाफ एवं लैब टेक्नीशियन संवर्ग को 5 प्रतिशत राशि समान रूप से प्रदान करने निर्देश शासन ने दिए हैं, जिसका भुगतान योजना शुरू होने से लेकर अगस्त 2020 तक लंबित है, जिसे जल्द से जल्द प्रदान किया जाए। उक्त मांग समेत 9 सूत्रीय मांगों के साथ मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीके कसार को ज्ञापन सौंपा। सदस्यों ने डायलिसिस टेक्नीशियन और ओटी टेक्नीशियन को ग्रेड पे बढ़ाने, सभी कर्मचारियों का पीआरएएन नंबर जनरेट कराने, सेंट्रल लैब में नए टेक्नीशियन की भर्ती समेत विभिन्न मुद्दे रखे। सदस्यों ने बताया कि अगर मांगे पूरी नहीं की जाती हैं ,तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगी जिसकी शुरूआत 5 अप्रैल को धरने से होगी। इसके बाद अधिष्ठाता कार्यालय का घेराव, सामूहिक अवकाश और अनिश्चित कालीन धरने पर जाएंगे। इस मौके पर वीरेंद्र तिवारी, राजू मस्के, विनोद सिंह, राजेंद्र बट्टी, जीतेंद्र पांडे, संदीप पाठक, रमेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
Created On :   1 April 2022 10:25 PM IST