जीआईएफ ने 122 करोड़ के बम खोल बनाने ताकत झोंकी

GIF pours power to build 122 crore bomb shell
जीआईएफ ने 122 करोड़ के बम खोल बनाने ताकत झोंकी
जीआईएफ ने 122 करोड़ के बम खोल बनाने ताकत झोंकी

आने वाले सत्र में 150 करोड़ का टारगेट मिलने की संभावना 
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
जीआईएफ ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। सेना के लिए बमों के खोल एवं वाहनों के पुर्जे बनाने वाली जीआईएफ 122 करोड़ के टारगेट को पूरा करने के लिए जुटी  है। निर्माणी के महाप्रबंधक अतुल गुप्ता ने विभिन्न श्रमिक संगठनों एवं अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा है कि निर्माणी समय से पहले लक्ष्य को पूरा कर लेगी। इस दौरान उन्होंने निर्माणी के कैलेंडर का भी विमोचन किया। उनका कहना था कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों के सहयोग से ही निर्माणी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। 
जीआईएफ में एरियल बम, हैंड ग्रेनेड के खोल आदि के साथ अन्य सुरक्षा संस्थानों के पुर्जे भी तैयार किये जाते हैं।  इस आयोजन के बारे में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी अनिल शुक्ला ने जानकारी दी है कि सभी ने नये साल में निर्माणी के अच्छे भविष्य की कामना की। इस मौके पर एजीएम एमपी यादव, संयुक्त महाप्रबंधक भीमसेन हंटल, राकेश दुबे, अनामिका श्रीवास्तव के साथ यूनियन एसोसिएशन के सदस्य एवं पदाधिकारी भी मौजूद थे। पी-4
बढ़ के मिलेगा टारगेट- जीआईएफ को वर्ष 2020 एवं 2021 के सत्र में 150 करोड़ का टारगेट मिलने की संभावना है।  निर्माणी द्वारा इस बार आयुध बोर्ड को कहा है कि उत्पादन का ज्यादा टारगेट दिया जाए, ताकि वे उसे पूरा करने की चुनौती स्वीकार करें।
 

Created On :   5 Jan 2020 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story