- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- क्रेडिट कार्ड के नाम पर जालसाजी...
क्रेडिट कार्ड के नाम पर जालसाजी करने वाली युवती गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाली युवती और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया है कि गिरोह लोगों के खाते से साढ़े 11.50 लाख रुपए निकाल चुका है । जबलपुर पुलिस ने ठगी की इस मुख्य आरोपी युवती और उससे 2 साल छोटे उसके बॉयफ्रेंड को आज गिरफ्तार किया है। ये जोड़ी लोगों को क्रेडिट कार्ड के फायदे बता कर उनसे जरूरी दस्तावेज लेती थी और फिर उन दस्तावेजों की मदद से ग्राहकों के खाते में अपना मोबाइल नंबर लिंक करा देते थे। अपने मोबाइल से उन्होंने योनो एप के जरिए ग्राहकों के बैंक अकाउंट के खाते का एक्सेस ले लिया और 8 पीडि़तों के खातों से 11.50 लाख रुपए निकाल लिए। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस हाईटेक ठगी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर बैंक में लिंक मोबाइल नंबर 8602073470 को 9171008359 को सर्च किया । इसी आधार पर टीम ने गोहलपुर निवासी संजना गुप्ता (19) और उसके 17 वर्षीय बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से ठगी की रकम के 10 हजार रुपए नकद, 1.10 लाख रुपए कीमत के चार मोबाइल, 1.50 लाख रुपए कीमत के खरीदे गए जेवर जब्त किए गए हैं।
Created On :   27 July 2021 6:15 PM IST