- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- आरटीपीसीआर टेस्ट में युवती कोरोना...
आरटीपीसीआर टेस्ट में युवती कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, सतना। शहर के मास्टर प्लान में आरटीपीसीआर टेस्ट के दौरान 24 वर्षीय युवती में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। राहत की बात यह है कि युवती की हालत स्थिर है, उसे होम आईसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित युवती की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। उसके माता-पिता और भाई-बहन को मिलाकर 4 लोगों प्रथम संपर्कियों में शामिल किया गया है। ५ दिन बाद सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा। मेडिकल कॉलेज रीवा के आईसीएमआर लैब से बुधवार की शाम आई रिपोर्ट में युवती में संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल उससे संपर्क किया। कोरोना संक्रमित से बात होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसर चकरा गए। बताया गया है कि युवती की कोई टे्रवल हिस्ट्री नहीं है। युवकी को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगे थे।
चल रहा है वर्क फ्रॉम होम
संक्रमित युवती एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। कोरोना काल के बाद से ही उसका वर्क फ्रॉम होम चल रहा है। घर में ही तबीयत बिगडऩे के बाद युवती ने 13 जून को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सेंपल दिया। 14 जून को मेडिकल कॉलेज रीवा में जांच हुई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 11 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागौद में रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान परियोजना अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि दूसरे दिन आरटीपीसीआर टेस्ट में सीडीपीओ निगेटिव पाई गईं थीं।
कहीं चौथे लहर की शुरुआत तो नहीं...
सतना शहरी क्षेत्र में युवती में संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की चौथी लहर की आशंका व्यक्त की है। हालांकि इस संबंध में विभाग के अफसर खुलकर कुछ नहीं कह रहे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आम लोगों से अपील की है कि मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना शुरू कर दें। उल्लेखनीय है कि देश और प्रदेश में कोरोना के केस फिर बढऩे लगे हैं। ज्ञात हो कि इसी वर्ष 14 अप्रैल से सतना जिला कोरोना मुक्त है। तीसरी लहर का आखिरी पॉजिटिव केस इसी दिन डिस्चार्ज किया गया था।
फैक्ट फाइल
कुल संक्रमित 13872
कुल डिस्चार्ज 13737
कुल मौत 134
पहली लहर 3553
दूसरी लहर 8412
तीसरी लहर 1906
Created On :   16 Jun 2022 5:03 PM IST












