कुएं में गिरने से युवती की मौत

Girl dies after falling in well
कुएं में गिरने से युवती की मौत
सतना कुएं में गिरने से युवती की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत एमपीईबी कॉलोनी पतेरी में एक युवती की कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सहायक लाइनमेन केके तिवारी की 20 वर्षीय बेटी मीना, बुधवार शाम को तकरीबन 8 बजे कॉलोनी में ही बने कुएं में पानी भरने गई थी, लेकिन जब काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजन तलाश करने लगे। इसी दौरान युवती की चप्पल कुएं के पास मिलने पर पुलिस को सूचना देते हुए कांटा डालकर देखा गया, जिससे युवती के कपड़े फंस गए, तब उसे बाहर निकालकर आनन-फानन जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर संदीप द्विवेदी ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि पानी भरते समय संतुलन बिगडऩे से युवती कुएं में गिर गई।
 

Created On :   9 Jun 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story