- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इंटरसिटी एक्सप्रेस के टॉयलेट में...
इंटरसिटी एक्सप्रेस के टॉयलेट में बेसुध मिली जबलपुर की 10वीं की छात्रा

डिजिटल डेस्क जबलपुर-इटारसी। जबलपुर-हबीबगंज जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के डीएड कोच के टॉयलेट में 16 साल की स्कूली छात्रा बेहोश हालत में मिली। यात्रियों की सूचना पर रात 8:15 बजे इटारसी में जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक ट्रेन चलने लगी, तीन बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया। जिसके बाद छात्रा को उतारा गया। छात्रा सेंट नॉबर्ट गल्र्स स्कूल जबलपुर में कक्षा 10वीं में पढ़ती है। स्ट्रेचर और मेडिकल स्टाफ के नहीं पहुंचने से करीब 45 मिनट तक 2-3 प्लेटफार्म नंबर पर छात्रा बेहोशी की हालत में पड़ी रही। इस बीच भीड़ जमा हो गई। यात्री नाराज हो गए। रात नौ बजे स्ट्रेचर आने के बाद उसे स्टेशन के बाहर लाया गया। फिर ऑटो से छात्रा को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने जांच कर उपचार शुरू किया। जिसके बाद उसे होश आया। लेकिन कुछ कह नहीं पा रही थी। अस्पताल में आरपीएफ स्पेशल ब्रांच के कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कन्हैया प्रसाद तथा जीआरपी के आरक्षक छोटेलाल सुनोरिया, हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह रात 11 बजे तक अस्पताल में खड़े थे। छात्रा को महिला वार्ड मेें रखा गया है, जहां महिला सिक्युरिटी गार्ड मैरी जेम्स व नर्स प्रीति देखरेख कर रही थीं। छात्रा स्कूल की ड्रेस और स्कूल बैग लेकर आई है।
परिवार इटारसी रवाना
बैग में छात्रा बुक में लिखे मोबाइल नंबर से रेलकर्मी सौरभ गुप्ता ने कॉल कर परिवार से संपर्क किया। रेलकर्मी ने परिजनों को छात्रा के बारे में जानकारी दी। जबलपुर से छात्रा के परिजन रात 10 बजे नर्मदा एक्सप्रेस से जबलपुर से इटारसी के लिए रवाना हो गये ।
स्कूल से लौटते समय किसी ने पानी पिलाया
छात्रा को उपचार के बाद हल्का होश आया। डॉक्टर के पूछने पर छात्रा कह रही थी की स्कूल से लौट रही थी। तभी किसी ने पानी पिलाया। उसके बाद क्या हुआ कुछ याद नहीं रहा। डॉक्टर डीजे ब्रह्मचारी ने बताया कि छात्रा को नशीला पदार्थ देने का संदेह लग रहा है। जिससे छात्रा को होश नहीं आ पा रहा। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Created On :   21 Feb 2018 1:14 PM IST