जिंदा जलाई गई थी युवती - 36 घंटे बाद मौत, आरोपी गिरफ्तार 

Girl was burnt alive - death after 36 hours, accused arrested
जिंदा जलाई गई थी युवती - 36 घंटे बाद मौत, आरोपी गिरफ्तार 
जिंदा जलाई गई थी युवती - 36 घंटे बाद मौत, आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां दो परिवारों के विवाद में जिंदा जलाई गई युवती की आज अपरांह इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर अस्पताल में मौत हो गई। युवती की मौत की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी  है। गांव में अभी काफी आक्रोश व्याप्त है पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव परिजनों के सुर्पुद कर दिया गया है। 
गौरतलब है कि बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में गतदिवस पांच आरोपियों ने  एक 18 वर्षीय युवती को दबोच लिया था तथा मनमानी करने की कोशिश की थी युवती द्वारा  चीखने पर पांचों आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया था । मामले को रास्ते के विवाद को लेकर दो परिवारों में चल रही रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है । 80 फीसदी जल चुकी युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था और इन  पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक घटना ग्राम हिनौतिया में रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई चाचा ने पुलिस को बताया कि शाम को जब वह घर लौटे तो उनकी भतीजी के शरीर में आग लगी हुई थी।
पकड़ाए आरोपी
पुलिस ने बताया कि भागते समय एक आरोपी का मोबाइल फोन गिर गया था।  इसी से आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ धारा 307, 34, 120बी आदि में केस दर्ज किया है।
 

Created On :   24 Dec 2019 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story