- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रेमिका ने फोन करके बुलाया, भाइयों...
प्रेमिका ने फोन करके बुलाया, भाइयों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित शाह नाला के पास रविवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक युवक पर प्रेम प्रसंग के चलते दो युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जलती हुई हालत में युवक तड़पता हुआ अपने घर पहुंचा, जिसके बाद युवक को उसकी मां गढ़ा थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने तत्काल युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, 80 प्रतिशत जल चुके युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, पुलिस ने घायल की प्रेमिका और उसके दो भाइयों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके तीनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कोष्टा मोहल्ला निवासी दुर्गा प्रसाद कोरी का बेटा राजा कोरी प्राइवेट काम करता है। राजा का शाहनाला के पास रहने वाली सुनीता बेन से प्रेम प्रसंग था, करीब एक सप्ताह पूर्व राजा और सुनीता घर छोड़कर चले गए थे, जिस पर सुनीता के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तीन दिन पूर्व पुलिस ने सुनीता और राजा को ढूंढकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया था। जहां सुनीता ने अपने बयानों में राजा के साथ शादी करने की बात कबूल करते हुए उसके साथ ही जाने की बात कही थी, लेकिन बाद में परिजनों के कहने पर वह अपने भाइयों के साथ घर लौट गई थी।
सुनीता ने फोन करके तिलवारा बुलाया था-
घर लौटने के बाद सुनीता और राजा के बीच फोन पर लगातार बात हो रही थी, लेकिन उसके परिजन राजा के साथ उसकी शादी करने तैयार नहीं थे,सुबह 11 बजे राजा के मोबाइल पर सुनीता ने फोन किया और उसे तलवारा बुलाया। तलवारा में सुनीता के साथ उसके भाई अनिल उर्फ टंटन बेन और सुनील बेन भी थे। चारों के बीच काफी देर बातचीत हुई, लेकिन बात नहीं बनने पर जब राजा घर लौटने लगा तो अनिल और सुनील ने उसे शाहनाला के पास रोककर लाठियों से पीटने के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
राहगीरों ने रेत-पानी फेंककर बुझाई आग-
आग की लपटों से घरा राजा बदहवासी में चल्लाते हुए दौड़ता जा रहा था, उसकी आवाजें सुनकर राहगीरों के साथ कुछ दुकानदारों ने पानी और रेत फेंककर आग बुझाई।
मां के साथ पहुंचा थाने-
आग बुझने के बाद राजा भागता हुआ अपने घर पहुंचा, घर पर मां थी, बेटे को झुलसी हालत में देखा और वह राजा को लेकर गढ़ा थाने पहुंची। गढ़ा थाने के स्टाफ ने तत्काल मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराते हुए तिलवारा थाने में सूचना दी, जिसके बाद एएसपी ग्रामीण संजय साहू, सीएसपी दीपक मिश्रा, तलवारा थाना प्रभारी जेपी यादव अपने स्टाफ के साथ मेडिकल पहुंच गए। राजा को बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। राजा के बयान लेने के बाद पुलिस ने सुनीता बेन, उसके भाई अनिल उर्फ टंटन और सुनील बेन के खलाफ धारा 307 का अपराध दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   2 April 2018 1:56 PM IST