- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Girlfriend murdered auto driver by giving betel nut
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेमिका ने सुपारी देकर करवाई थी ऑटो चालक की हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में ऑटो चालक अवध नरेश तिवारी की हुई अंधी हत्या के मामले में खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही प्रेमिका गीता चक्रवर्ती ने सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने इस मामले में 35 हजार रुपये की सुपारी देकर कराई गई हत्या की आरोपी गीता चक्रवर्ती एवं नाबालिग आरोपी शेरा बदला हुआ नाम को गिरफ्तार कर लिया है। शेरा ने जिस चाकू से हत्या की थी उसे भी बरामद कर लिया है। इस मामले में एसपी अमित सिंह ने जानकारी दी है कि 26 अक्टूबर की रात 10 बजे भूलन क्षेत्र में मारपीट के दौरान चाकू लगने से 38 साल के अवध नरेश तिवारी निवासी शारदा चौक इंद्रा बस्ती साहू मोहल्ला को गंभीर हालत में सुनील लोधी द्वारा अस्पताल मेें भर्ती कराया गया था। उसकी मौत सुबह के वक्त हो जाने के बाद जब इस मामले की जाँच की गई, तो मृतक की पत्नी रानू तविारी ने जानकारी दी कि मरने से पहले थोड़ी देर के लिए अवध नरेश को होश आया था। उस दौरान उसने बताया था कि उसे धोखे से भूलन बुलाकर गीता के कहने पर शेरा ने उस पर हमला किया। उसने हमला कराने वालों में गीता के पति मद्दू एवं देवर जगदीश का भी नाम लिया था।
गीता ने कबूली हत्या
एएसपी संजीव उइके ने जानकारी दी है कि गीता से जब पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसने ही सुपारी देकर हत्या कराई थी। वह अपने प्रेमी अवध नरेश से तंग आ गई थी। वह शराब पीकर उसके घर के सामने आकर हंगामा करता था। वह शराब बेचने का धंधा करती थी और शराब की सप्लाई अवध नरेश करता था। इसके कारण पिछले दस सालों से उनके बीच मधुर संबंध थे। जब उनके संबंधों की जानकारी बच्चों एवं परिजनों को लगी तो वे विरोध करने लगे। कई बार उसने अवध नरेश को समझाइश दी लेकिन वह नहीं माना।
शेरा से हुआ था झगड़ा
गीता ने बयान दिया है कि शेरा अपराधी किस्म का लड़का है और उसका झगड़ा अवध से हुआ था। वह कई बार कह चुका था कि वह अवध की हत्या कर देगा। इसके कारण गीता ने उससे बात की तो उसने 50 हजार की माँग की। उससे 35 हजार रुपये में सौदा तय हुआ, उसके बाद 17 साल के नाबालिग शेरा को अवध की हत्या की सुपारी दी गई।
भूलन बुलाया
थाना प्रभारी मधुर पटेरिया के अनुसार आरोपी शेरा ने पहले तो अवध से दोस्ती की और फिर सामान लाने के नाम पर अवध को ऑटो लेकर भूलन बुलाया और फिर उस पर चाकू से हमला कर हादसे का रूप देने की कोशिश की गई। अवध को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शेरा के पास से सुपारी के 31 हजार रुपये बरामद कर लिये गए हैं। उसने चार हजार रुपये कपड़े एवं खाने पीने में खर्च कर दिये। जहाँ तक हत्या का मामला था तो उसमें केवल गीता व शेरा की ही भूमिका पाई गई। इस मामले की गुत्थी सुलझाने में एसआई अनिल मिश्रा, गनपत लाल, अभय नोरिया, भृगु राशन, प्रशांत सोलंकी, राजीव सिंह, विकास सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज