खाने में जहर मिलाकर कर दी प्रेमिका की हत्या, शादी करने का बना रही दवाब

Girlfriend murdered by mixing poison in food, pressure to marry
खाने में जहर मिलाकर कर दी प्रेमिका की हत्या, शादी करने का बना रही दवाब
खाने में जहर मिलाकर कर दी प्रेमिका की हत्या, शादी करने का बना रही दवाब


डिजिटल डेस्क जबलपुर। शादी करने के लिए दवाब डालने वाली 16 वर्षीय किशोरी को उसके प्रेमी ने खाने में जहर मिलाकर मौत के घाट उतार दिया और लाश खेत में फेंक दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार  कर विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने हत्या का खुलासा महज 24 घंटे में कर दिया।
उल्लेखनीय है कि सिहोरा थाना अंतर्गत दिनंाक 1-1-21 को सिहोरा निवासी  40 वर्षिय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी, कि  एक माह पूर्व से सिंगाड़े लगाने के काम से तालाब किनारे मड़ईया बनाकर रह रही है। उसकी छोटी बेटी उम्र 16 वर्ष जो  साथ मे  रह रही थी दि. 31-12-2020 की शाम लगभग 5 बजे शौच के लिये तालाब की ओर जाना कहकर गयी थी जिसके वापस नहीं लौटने पर  रिश्तेदारी मे तलाश की, लेकिन उसकापता नहीं चल रहा है। रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
अपहृता की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान दिनॉक 3-1-21 करो अपहृता के पिता के द्वारा शाम 5-30 बजे मोबाइल पर सूचना मिली कि उसकी 16 वर्षिय बेटी का शव शारदा मंदिर की खसी भटिया में जो दर्शनी हार से लगी हुई है पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे  को लेकर खसी घटिया पहुंचे जहाँ अपहृता 16 वर्षिय किशोरी का शव पड़ा था माथे, चेहरे में चोट थी, जिससे खून निकला था, गले मे चोट व गला दबाने के निशान थे,  थाना प्रभारी सिहोरा द्वारा घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।  
 मृतिका के परिजनों  से पूछताछ पर आए तथ्यों के  अनुसार अपहरणकर्ता व संदेही आकाश बेडिया  पिता राममिलन बेडिया उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम गुरूजी सिहोरा को सरगर्मी से तलाश करते हुए। तिलवारा बायपास से अभिरक्षा में लेते हुए, थाना सिहोरा लाया गया।  आरोपी से जब सघन पूछताछ की गयी, तो आकाश बेडिया ने बताया कि 3 वर्ष से वह मोबाइल पर अपहृता से बात चीत करता था देानों के बीच प्रेम सम्बंध स्थापित हो गए थे। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिजन राजी नहीं थे।   उसने अपहृता को शादी करने से मना किया तो वह शादी करने का दवाब बनाती रही। दिनॉक 31-12-2020 को अपहृता ने फोन करके उसको बुलाया, तो वह जहर की शीशी एवं केक तथा खाना लेकर अपहृता को अपने साथ खसी भटिया पर ले गया, जहॉ मौका पाकर खाने में जहर मिलाकर उसे खिला दिया, अपहृता को जब इसका आभास हुआ वह झूमाझटकी करने लगी, तथा उसका मोबाइल छीनकर अपने पिता को मोबाइल फोन लगाकर बतायी कि आकाश बेडिया उसे मार देगा, तो उसने अपहृता के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी
                  आरोपी को   पकडऩे में थाना प्रभारी सिहोरा  गिरीश धुर्वे , उप नरीक्षक महेन्द्र जाटव, अमजद खान  प्रधान आरक्षक रामासिंह, आरक्षक राजेश पटेल, राजीव सिंह, राममिलन रजक, महिला आरक्षक प्राची सिंह, कीर्ति द्विवेदी, सैनिक शेख नजीम, थाना मझगवॉ के आरक्षक बृजेश सिंह , थाना कटंगी के प्रधान आरक्षक मुन्नालाल , थाना खितौला के आरक्षक अमित रैकवार तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक अजीत पटेल, बलजीत सिंह, सत्यसेन यादव, अजय सोनकर, मुकेश परिहार, अनिल शर्मा, तथा सायबर सेल के अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   4 Jan 2021 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story