प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में डालनेवाला पहुंचा सलाखों के पीछे

Girlfriends abusive photos uploaded on social media, accused arrested
प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में डालनेवाला पहुंचा सलाखों के पीछे
प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में डालनेवाला पहुंचा सलाखों के पीछे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बार-बार पैसों की मांग से परेशान होकर प्रेमिका ने संबंध तोड़े तो नाराज आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया डाल दी। वारदात ठाणे जिले के कासारवडवली इलाके की है। महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम व्यंकटेश पेंटा (24) है। आरोपी मुंबई के बोरिवली इलाके का रहने वाला है। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके पेंटा के साथ प्रेम संबंध थे। लेकिन पेंटा उससे बार-बार पैसों की मांग करता था। उसने कुछ दिनों पहले ही पेंटा के खाते में 70 हजार रुपए जमा कराए थे लेकिन आरोपी उसे लगातार शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था और पैसों की भी मांग कर रहा था। इसके बाद महिला ने आरोपी से संबंध तोड़ लिए। लेकिन नाराज आरोपी ने दोनों की अश्लील तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसों की मांग शुरू कर दी। महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दीं।

महिला को इसकी जानकारी हुई तो उसने मामले की शिकायत कासरवडवली पुलिस स्टेशन में की। सीनियर इंस्पेक्टर किशोर खैरनार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे कुछ ही घंटों में दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने की बात स्वीकार कर ली है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को 5 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि क्या आरोपी ने और महिलाओं को इस तरह ब्लैकमेल किया है।  

 

Created On :   2 Aug 2019 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story