हॉस्टल में लड़कियों को निर्वस्त्र कर होता है नाच - छात्रा व उसकी माँ के खिलाफ मामला दर्ज 

Girls dance in hostels by dancing - a case has been registered against the girl and her mother
हॉस्टल में लड़कियों को निर्वस्त्र कर होता है नाच - छात्रा व उसकी माँ के खिलाफ मामला दर्ज 
हॉस्टल में लड़कियों को निर्वस्त्र कर होता है नाच - छात्रा व उसकी माँ के खिलाफ मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पचपेढ़ी स्थित कस्तूरबा महिला छात्रावास की अधीक्षिका ने महिला थाने पहुँचकर छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा व उसकी माँ के खिलाफ मारपीट, हॉस्टल में हंगामा करने व छात्रावासी लड़कियों को निर्वस्त्र कर नाचने के लिए मजबूर किए जाने की शिकायत दी है, जिस पर कार्रवाई करते हुए छात्रा व उसके साथ ही हॉस्टल में रहने वाली उसकी माँ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
छात्रावास अधीक्षिका के मारपीट
 सूत्रों के अनुसार छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती कमलेश्वरी ठाकुर उम्र 34 वर्ष द्वारा दी गयी लिखित शिकायत में बताया गया है कि उसका कार्य छात्रावास का संचालन एवं दस्तावेजों को देखना एवं छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था करना है। हॉस्टल के कमरा नं. 23 में  सुनीता पटेल एम.एस.सी. की छात्रा रहती है उसके साथ उसकी माँ नीमा बाई पटेल भी हॉस्टल में ही रहती है। बीती रात 10 बजे के करीब हॉस्टल का राउंड लगाते समय देखा कि छात्रा सुनीता और उसकी माँ नीमा बाई मिलकर हॉस्टल में ही रहने वाली छात्रा सावित्री मिश्रा के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर रही हैं, उन्हें नीलम रघुवंंशी व चौकीदार काशी ने मना किया और बीच-बचाव किया तो माँ-बेटी ने नीलम के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। समझाइश देने पर उन्हें जातिगत रूप से अपमानित किया गया। हंगामा करते हुए माँ-बेटी ने उपस्थिति रजिस्टर फाड़ दिया एवं सभी को जान से मारने की धमकी दी।  मारपीट से उसे एवं छात्रा सावित्री मिश्रा, नीलम रघुवंशी को चोटें आईं हैं। अधीक्षिका द्वारा दी गयी शिकायत में सबसे गंभीर आरोप यह लगाया गया कि दोनों माँ-बेटी ने हॉस्टल का माहौल खराब कर रखा है, वे लड़कियों के कपड़े उतरवाकर नचवाती हैं। शिकायत पर धारा 353, 323, 294, 506, 34 भादंवि का अपराध दर्ज कर आरोपी छात्रा सुनीता पटेल एवं उसकी माँ नीमा बाई पटेल को गिरफ्तार किया गया है। 
 

Created On :   3 Dec 2019 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story