- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- बस की टक्कर से युवती की मौत - बरही...
बस की टक्कर से युवती की मौत - बरही थाना क्षेत्र के कुआं मोड़ पर हादसे का शिकार हुई सगी बहनें
डिजिटल डेस्क कटनी । बरही थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं के समीप मोड़ पर तेज रफ्तार बस ने दो पहिया वाहन में टक्कर मार दिया। घटना में वाहन सवार दो सगी बहनों में से बड़ी बहन की मौत हो गई जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना देकर 108 एंबुलेंस को बुलाया गया जिसके माध्यम से घायल को अस्पताल भेजा गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में हासिल जानकारी अनुसार बरही थानंातर्गत ग्राम सिहोरा सलैया निवासी अजमेर सिंह की पुत्रियां क्रमश: सपना सिंह (30) व रुचि सिंह (25) किसी काम से बरही गई हुई थीं। जब दोपहर लगभग ढाई बजे दोनों बहनें दो पहिया वाहन पर सवार होकर अपने गांव सलैया सिहोरा लौट रही थीं तभी कुआं ग्राम के पास मोड़ पर बस क्रमांक एमपी 54 पी 0212 ने उन्हें टक्कर मार दिया। हादसे में सपना सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन रुचि ङ्क्षसह गंभीर रूप से घायल हुई। घायल को बरही अस्पताल ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं मृतिका का पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने घटना कारित करने वाले चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही बस भी जब्त कर लिया है।
Created On :   13 Oct 2020 6:18 PM IST