खेल-खेल में फांसी लगने से बालिका की मौत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना खेल-खेल में फांसी लगने से बालिका की मौत

डिजिटल डेस्क,सतना। रामनगर थाना क्षेत्र के कर्रा गांव में 10 वर्षीय बालिका की खेल-खेल में फांसी लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कृष्णा पुत्री राजेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ गांव में रहती थी। बुधवार की सुबह माता-पिता और बड़ी बहन आंचल मजदूरी करने चले गए, जबकि भाई और 2 छोटी बहनें पुराने घर में खेलने लगे। इसी दौरान दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे बालिका ने पीएम आवास योजना के तहत बने नए मकान में जाकर कपड़े फैलाने की तार पर रस्सी का फंदा डाला और कुर्सी पर चढ़कर कूद गई, जिससे फंदा गले में फंस गया और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।

बहन ने फंदा काटकर उतारा 

काफी देर बाद जब बड़ी बहन घर आई तो कृष्णा फंदे पर लटकते मिली, तब उसने फंदा काटकर नीचे उतारा, लेकिन सांसें थम चुकी थीं। यह खबर आंचल ने माता-पिता को दी, तो दोनों लोग फौरन घर लौटे और पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची को टीवी देखने का शौक था, वह अक्सर पड़ोस में जाकर टीवी देखती और फिर घर आकर एक्टिंग करने की कोशिश करती थी। उसने फांसी कैसे लगाई, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

Created On :   27 Oct 2022 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story