समाचार पत्र विधि एवं न्याय संबंधी समाचारों को महत्व दें - सीजेआई

Give importance to newspapers law and justice related news - CJI
समाचार पत्र विधि एवं न्याय संबंधी समाचारों को महत्व दें - सीजेआई
समाचार पत्र विधि एवं न्याय संबंधी समाचारों को महत्व दें - सीजेआई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भारत के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) शरद अरविंद बोबड़े चाहते हैं कि समाचार पत्र विधि एवं न्याय संबंधी समाचारों को महत्व दिया करें। सीजेआई गत दिनों ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट में भाग लेने जबलपुर आये थे। इस अवसर पर  दैनिक भास्कर ने विशेष सामग्री प्रकाशित की। शीर्षक था-न्याय की चाह। मुख्य न्यायाधीश इस सामग्री को देखकर प्रसन्न हो गए। उन्होंने कहा कि अखबार न्याय से संबंधित समाचारों को तरजीह कम देते हैं। उन्होंने कई लेखों के बारे में उत्सुकता से पूछताछ की। साथ ही कहा- मुख्य न्यायाधीश रहे  वेंकटचलैया जी को हम लोग न्याय क्षेत्र का भीष्म पितामह मानते हैं। 
सीजेआई ने दैनिक भास्कर के विशेषांक च्न्याय की चाहज् का विमोचन किया। इस अवसर पर समूह संपादक प्रकाश दुबे, प्रबंध संचालक कैलाश अग्रवाल और संचालक राकेश अग्रवाल मौजूद थे। 
 

Created On :   10 March 2021 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story