पीएम आवास योजना में 'इस हाथ दे, उस हाथ ले' का सिस्टम : हितग्राहियों का आरोप

Give this hand and that hand take system, allegations of beneficiaries in the PM housing scheme
पीएम आवास योजना में 'इस हाथ दे, उस हाथ ले' का सिस्टम : हितग्राहियों का आरोप
पीएम आवास योजना में 'इस हाथ दे, उस हाथ ले' का सिस्टम : हितग्राहियों का आरोप

डिजिटल डेस्क, सतना। सब को आवास देने के लिए शुरू की गईं केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी भ्रष्टाचार का ग्रहण लग गया है। पीएम आवास योजना में हितग्राही चयन से लेकर राशि जारी करने तक की प्रक्रिया में भी सुविधा शुल्क का बोलबाला है। सरकार और प्रशासन लक्ष्य पूर्ति के लिए और हितग्राही मकान बनाने के लिए परेशान है लेकिन इस सब के बीच कुछ ऐसे भी हैं जिन्हे सिर्फ अपने मतलब से मतलब है। ऐसा ही मामला उचेहरा जनपद पंचायत का सामने आया है जहां किश्त की राशि होल्ड कर दी गई है। 

उचेहरा जनपद की गोबराव कला में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को किश्त के पैसे नहीं मिल रहे हैं, जिसके कारण उनके मकान का निर्माण कार्य प्रभावित है। तमाम लोगों का मकान अधूरा बना पड़ा है, लेकिन रोजगार सहायक मनमानी पर उतारू है। कुछ के नाम पहली लिस्ट में होने के बाद काट दिए गए है।

हो गए अपात्र 

आशा राम कुशवाहा डिघौरा का नाम पहली लिस्ट में था पर उसका नाम यह कह कर ख़ारिज कर दिया गया कि आप पहले लाभ ले चुके हो। इसी तरह रामभुवन प्रजापति, दिनेश कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा से पैसो की मांग की गई, मगर सुविधा शुल्क न दे पाने के कारण अंततः उन्हें योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया। ऐसे कई और भी नाम हैं, जिन्हे पात्र ही नहीं माना गया।

आधी अधूरी रकम 

कैदी लाल कुशवाहा की 10 फुट की दीवार बन कर तैयार है पर तीसरी किश्त के सिर्फ 4 हजार रुपए ही उसे दिये गये हैं। साथ में कलावती केवट, कुंजीलाल कोल, सिबतिया को भी अधिकतम 4 हजार रुपए ही दिए गए।

Created On :   29 July 2017 7:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story