ऑनलाइन केक मंगाकर पत्नी दे रहा था सरप्राइज, लगा 48 हजार का चूना 

Giving surprise to wife by ordering cake online, it took 48 thousand lime
ऑनलाइन केक मंगाकर पत्नी दे रहा था सरप्राइज, लगा 48 हजार का चूना 
धोखा ऑनलाइन केक मंगाकर पत्नी दे रहा था सरप्राइज, लगा 48 हजार का चूना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्नी के जन्मदिन के मौके पर उसे चौंकाने के लिए केक ऑनलाइन मंगाने की कोशिश एक 35 वर्षीय व्यक्ति को मंहगी पड़ गई। साइबर ठग ने व्यक्ति को 48 हजार रुपए का चूना लगा दिया। मामला नई मुंबई के कामोठे इलाके का है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता निशांत झा अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाना चाहते थे। वे चाहते थे कि अचानक उनके घर केक पहुंचे जिससे उनकी पत्नी खुश हो जाए। इसके लिए उन्होंने केक की दुकान का नंबर गूगल के जरिए खोजा और केक का आर्डर देने के लिए फोन किया। फोन उठाने वाले ने उन्हें कहा कि केक की कीमत 350 रुपए है लेकिन अगर वे क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान कर दें तो उन्हें 20 फीसदी का डिस्काउंट मिल जाएगा। झा को लगा कि कुछ पैसे बच जाएं तो अच्छा है। उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड के डीटेल दे दिए जिसके बाद केक के लिए 275 रुपए का भुगतान हो गया इसी दौरान उनके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आया जिसे उन्होंने सामने वाले व्यक्ति के साथ साझा कर दिया। लेकिन इसके बाद उनके होश उड़ गए क्योंकि उन्हें संदेश आया कि उनके क्रेडिटकार्ड से 48 हजार रुपए का भुगतान हुआ है। पत्नी का जन्मदिन मनाने की खुशी परेशानी में बदल गई और उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर मामले की शिकायत की। बता दें कि पुलिस कई बार लोगों को सावधान कर चुकी है कि गूगल सर्च के जरिए इस तरह दुकानों, कस्टमर केयर और दूसरे नंबर खोजना सुरक्षित नहीं होता क्योंकि ठग मिलती जुलती वेबसाइट बनाकर उस पर अपने नंबर डाल कर रखते हैं और जाल में फंसते ही लोगों को चूना लगा देते हैं। 

Created On :   26 Jun 2022 7:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story