गो-ग्रीन अभियान-केन्द्रीय मंत्री ने किया ईवी चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ

Go-Green Campaign-Union Minister inaugurates EV Charging Station
गो-ग्रीन अभियान-केन्द्रीय मंत्री ने किया ईवी चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ
अभियान गो-ग्रीन अभियान-केन्द्रीय मंत्री ने किया ईवी चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘गो-ग्रीन अभियान’ को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली स्थित डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर ने भी पहल की है। इस पहल के तहत केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री तथा डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र कुमार ने सोमवार को डॉ अांबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस ईवी चार्जिंग स्टेशन को टाटा पावर ने स्थापित किया है। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ कुमार ने देश भर में ई-मोबिलिटी का विस्तार देने को लेकर भारत सरकार की वचनबद्धता दोहराई । उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए यह पहल महत्वपूर्ण साबित होगी। टाटा पावर द्वारा स्थापित इस ईवी चार्जिंग स्टेशन में दो तेज और एक मॉडरेट चार्जर है। कंपनी ने राजधानी दिल्ली में अब तक 100 से अधिक सार्वजनिक व अर्द्ध सार्वजनिक चार्जर्स स्थापित किए हैं। वर्ष 2030 तक देश की कुल गाड़ियों में से 30 प्रतिशत गाड़ियां इलेक्ट्रिक की हो, इस लक्ष्य के साथ सरकार चल रही है। पर्यावरण के अनुकूल यातायात को बढ़ावा देने में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की अहम भूमिका रहेगी।
 

Created On :   17 April 2023 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story