- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गोचर भूमि के घर होंगे नियमित-...
गोचर भूमि के घर होंगे नियमित- उपमुख्यमंत्री, नहीं रोकी जाएगी ट्रांसफार्मर की बिजली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में गोचर भूमि पर अतिक्रमण करके बनाए गए घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नियमित किया जाएगा। मंगलवार को मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने गोचर भूमि पर अतिक्रमण करके निर्माण किए गए घरों को नियमित करने का फैसला किया है। सरकार की ओर से इस बारे में होईकोर्ट में शपथ पत्र भी दाखिल किया जाएगा। सरकार गोचर भूमि के संबंध में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के अलग-अलग फैसलों के अधीन घरों को नियमित करेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में कई जगहों पर गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर आंदोलन चल रहे थे। इसके मद्देनजर सरकार का अतिक्रमित भूमि पर निर्माण किए गए घरों को नियमित करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
नहीं रोकी जाएगी ट्रांसफार्मर की बिजली
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि ट्रांसफार्मर की बिजली नहीं काटने के निर्देश दिए गए हैं। किसी एक किसान के कृषि पंपों का बिजली बिल भरने पर भी बिजली ट्रांसफार्मर शुरू रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल यदि एक ट्रांसफार्मर से 20 किसानों को बिजली दी जाती है जिसमें से 18 किसानों बिजली बिल भुगतान करते हैं और 2 किसान बिल नहीं भरते हैं ऐसी स्थिति में पूरे ट्रांसफार्मर की बिजली आपूर्ति रोक दी जाती थी। मगर अब कोई एक किसान भी चालू बिल भरता है तो संबंधित ट्रांसफार्मर की बिजली नहीं काटी जाएगी।
Created On :   29 Nov 2022 9:42 PM IST