- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ईडी के छापे में 47 करोड़ का...
ईडी के छापे में 47 करोड़ का सोना-चांदी बरामद, लॉकर से मिला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रक्षा बुलियन और राकेश मार्बल्स से जुड़े 4 ठिकानों पर छापेमारी कर 47 करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना चांदी बरामद किया है। कर्ज के नाम पर बैंकों को 2296 करोड़ 58 लाख रुपए का चूना लगाने के मामले में पारेख एल्यूमिनेक्स लिमिटेड कंपनी के खिलाफ मार्च 2018 में दर्ज मनी लांडरिंग के आरोपों में यह कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी और उनके अधिकारियों के लॉकर की तलाशी के दौरान 91.5 किलो सोना और 340 किलो चांदी बरामद की गई है। बरामद सोने चांदी का कुल मूल्य 47 करोड़ 76 लाख रुपए है। ईडी के मुताबिक रक्षा बुलियन के निजी लॉकरों की तलाशी के दौरान पाया गया कि वहां बिना किसी नियम कानून के कामकाज चल रहा था। लॉकर किसके हैं इसकी कोई जानकारी दर्ज नहीं थी साथ ही वहां सीसीटीवी भी नहीं लगा था। वहां कौन आता जाता है इसका भी कोई रिकॉर्ड नहीं था। वहां जांच में कुल 761 लॉकर मिले जिनमें से 3 रक्षा बुलियन के थे। लॉकरों से भारी मात्रा में सोना चांदी जब्त किया गया है। ईडी को शक है कि बरामद सोना चांदी ठगी के पैसे से खरीदी गई है। ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि कारोबार बढ़ाने के नाम पर कंपनी ने विभिन्न बैंकों से लिए गए 2296.58 रुपए के कर्ज को फर्जी कंपनियों की मदद से दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए। बाद में यह रकम बिना किसी वैध दस्तावेज के लोगों और कंपनियों को कर्ज के रुप में दे दिए गए। कुछ पैसे निवेश के नाम पर दूसरी कंपनियों में लगा दिए गए। इससे पहले इस घोटाले के मामले में ईडी जून 2019 में 46.97 करोड़ और सितंबर 2019 में 158.26 करोड़ रुपए जब्त कर चुकी है।
Created On :   14 Sept 2022 9:00 PM IST