- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अच्छी खबर - कोरोना से जीती जंग -...
अच्छी खबर - कोरोना से जीती जंग - स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर पहुंचे 11 लोग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की भयभीत कराने वाली खबरों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है । 11 लोग इस महामारी से जंग जीतकर आज स्वस्थ्य होकर सकुशल अस्पताल से अपने घर पहुंच गए । सरकारी सूत्रों के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने पर जिन्हें मेडिकल कॉलेज से आज शनिवार को डिस्चार्ज किया गया , उनमें उत्तमचंद जैन उम्र 74 बर्ष, समुंदी बाई जैन उम्र 68 बर्ष, वन्दना राठौर उम्र 54 बर्ष, संजय जैन उम्र 52 बर्ष, संध्या जैन उम्र 48 बर्ष, ब्रिजेश जैन उम्र 46 बर्ष , सुदेश जैन उम्र 45 बर्ष, सरिता जैन 44 बर्ष, सजल राठौर उम्र 21 बर्ष , रितिक जैन उम्र 20 बर्ष एवं संदीप तिवारी उम्र 22 बर्ष शामिल हैं । इनमें संदीप जैन पाटन के और शेष सराफा दरहाई के निवासी हैं । ये सभी 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे । इन्हें आज शाम 4.45 बजे मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई ।
Created On :   9 May 2020 6:48 PM IST