कबाड़ी के यहाँ से 25 लाख का माल मिला, 26 वाहनों के इंजन व दो चेचिस जब्त

कबाड़ी के यहाँ से 25 लाख का माल मिला, 26 वाहनों के इंजन व दो चेचिस जब्त

 

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा शनिवार की शाम करौंदा नाला स्थित कबाड़ी नफीस खान के कबाडख़ाने में छापेमारी गई की थी, जो कि देर रात तक जारी रही। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कबाड़ी के यहाँ से भारी वाहनों के 26 इंजन व दो वाहनों के चेचिस बरामद किए हैं। बरामद किए गए सामान की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि करौंदा नाला के पास कबाड़ का कारोबार करने वाले नफीस खान द्वारा चोरी के इंजन खरीदकर उन्हें कबाड़ में काटा जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर छापा मारा गया और देर रात तक चली कार्रवाई में 26 इंजन बरामद किए गए। कबाड़ी द्वारा कुछ सामानों के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं जिन्हें जाँच में लिया गया है।

 

Created On :   1 Aug 2021 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story